बस स्टैंड के पास दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, ग्रामीणों की मदद से आग में पाया गया काबू…
सरगुजा जिला के सीतापुर के नए बस स्टैंड में रविवार बीती रात डेली नीड्स की दुकान में भीषण आग लग गई.
सरगुजा- सरगुजा जिला के सीतापुर के नए बस स्टैंड में रविवार बीती रात डेली नीड्स की दुकान में भीषण आग लग गई. जहां आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. जिस कारण दुकान में रखे पूरे सामान जलकर राख हो गए. इसके साथ ही बगल में कई अन्य दुकान भी आग की चपेट में आने वाले थे कि, जनता की सूझबूझ के साथ आग को बुझाया गया.
इस आगजनी की घटना में दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि लगभग 2 लाख का सामान दुकान के अंदर था. जो जलकर राख हो गया है. विडंबना तो यह है कि सीतापुर नगर पंचायत में अभी तक फायर ब्रिगेड की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे ही आगजनी में लोगों को काफी समस्याएं उठा नहीं पड़ती है…