निलंबित जीपी सिंह जमानत याचिका की अंतरिम सुनवाई, 31 जनवरी की तारीख़ तय
निलंबित एडीजी जीपी सिंह की जमानत याचिका की अंतरिम सुनवाई अब 31 जनवरी को बिलासपुर हाईकोर्ट होगी। फिलहाल तब तक जीपी सिंह को जेल में ही रहना होगा।
बिलासपुर। निलंबित एडीजी जीपी सिंह की जमानत याचिका की अंतरिम सुनवाई अब 31 जनवरी को बिलासपुर हाईकोर्ट होगी। फिलहाल तब तक जीपी सिंह को जेल में ही रहना होगा।
निलंबित एडीजी सिंह के अधिवक्ताओं ए. वही. श्रीधर, आशुतोष पांडेय और हिमांशु सिन्हा ने मीडिया को इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को जस्टिस पी पी साहू जीपी सिंह की ज़मानत याचिका आवेदन की अंतरिम सुनवाई करेंगे।
उन्होंने बताया कि ज़मानत याचिका आवेदन की अंतरिम सुनवाई का मतलब “किसी बेहद महत्वपूर्ण तथ्य को आधार बताते हुए ज़मानत याचिका के लिए जल्द तारीख़ माँगी जाएगी।”