राजधानी के इस बैंक में 3 साल से जमा हो रहे थे नकली नोट,100 से लेकर 2000 तक के नोट शामिल, क्या बैंक कर्मचारियो की होगी जांच!
राजधानी रायपुर के एक्सिस बैंक में जाली नोटों को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है.
रायपुर– राजधानी रायपुर के एक्सिस बैंक में जाली नोटों को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है. जहाँ बैंक में 3 साल से नकली नोट जमा होते रहे मगर, न बैंक कर्मचारी इसे पकड़ सके और न ही मशीन पकड़ सकी.
आपको बता दें कि साल 2018 जनवरी से दिसंबर 2021 तक नकली नकली नोट जमा किये गए है. कुल 5 लाख 60 हजार के नकली नोट जब्त किये गए है.जब्त नोटो में 2000, 500 200, 100 के नोट शामिल है.बैंक ने जब अपनी करेंसी की जांच की तो इन नकली नोटों का खुलासा हुआ। बैंक की तरफ से रायपुर के सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.पुलिस इस पूरे मामले की जाँच कर रही है.
3 सालों तक जमा बैंक में जमा हुए नोट..
बैंक के कर्मचारियों ने नोट के रिकॉर्ड चेक किया तब बैंक को पता चला कि नोट साल 2018 से 2021 तक जमा किए गए है। पुलिस के मुताबिक इन नोटों को खपाने वाले लोग शातिर थे। पुलिस इस मामले में हर पहलु से जाँच कर रही है.अब बैंक के कर्मचारियों को भी निशाने में रखकर जाँच की जा रही है कि एक्सिस बैंक के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत भी हो सकती है। कोई कर्मचारी तो इस स्कैम शामिल नही..!
गौरतलब है कि, पिछले साल छत्तीसगढ़ के बस्तर से लगे ओडिशा के कोरापुट जिले में 7.90 करोड़ रुपए के नकली नोट पकड़े गए थे। इन नोटों को रायपुर में ही छापा गया था। इसके बाद रायपुर नंबर की ही लग्जरी गाड़ी से विशाखापट्नम ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। रायपुर में ही नकली नोट छापे गए थे।