कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई बड़े नेता मौजूद…
राजधानी रायपुर में कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो चुका है.
रायपुर- राजधानी रायपुर में कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो चुका है. रायपुर के राजीव भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी पदाधिकारी, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद है.
प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, AICC के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी द्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा सांसद फूलों देवी नेताम, संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, डिजिटल मेंबरशिप के ट्रेनर विशाल मीणा विशेष रुप से उपस्थित है।
गौरतलब है कि, एआईसीसी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने डिजिटल सदस्यता अभियान के लिये विधानसभा स्तर पर प्रभारी नियुक्त किया है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने उक्त आशय का आदेश जारी करते हुये कहा कि विधानसभा प्रभारियो से आग्रह है कि, वे अपने प्रभार विधानसभा क्षेत्र में डिजिटल सदस्यता अभियान को गति प्रदान करे।