December 24, 2024

CM भूपेश बघेल बस्तरवासियों को देंगे 109 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तरवासियों को लगभग 109 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

12-08-25-CM@24-jan

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तरवासियों को लगभग 109 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान 25 जनवरी को बालीकोंटा में स्थित अमृत मिशन योजनातंर्गत निर्मित सिवरेज मास्टर प्लांट लोकार्पण सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें 41.31 करोड़ रुपए से अधिक के 21 कार्यों का लोकार्पण और 68.10 करोड़ रुपए से अधिक के 08 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

मुख्यमंत्री बघेल जिन कार्यों का लोकर्पण करेंगे उनमें लगभग 3.14 करोड़ रूपए की लागत से सोनपुर, सिमोड़ा, उड़ियापाल और फरसीगांव मार्ग, 1.70 करोड़ रूपए की लागत से कुम्हली से बोदामुण्डा मार्ग, 1.11 करोड़ रूपए की लागत से पोटियापाल से बेंगलूर पहुंच मार्ग, 2.25 करोड़ रूपए की लागत से रायकोट गुडरापारा, सोढ़ीपारा मार्ग, लगभग 1.99 करोड़ रूपए की लागत से दलपत सागर के समुंद चौक का चौड़ीकरण और पार्किंग निर्माण, 97 लाख रूपए की लागत से शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जगदलपुर में कर्मशाला भवन में नवीनीकरण कार्य और 65 लाख रूपए की लागत से इलेक्ट्रो मशीन लैब एवं पॉवर प्रोटेक्शन रूम निर्माण का कार्य शामिल हैं।

इसी प्रकार 7.82 करोड़ लाख रूपए की लागत से बास्तानार के एन.एच. से तुरांगुर लालागुड़ा मूतनपाल मार्ग, 2.72 करोड़ रूपए की लागत से लामकेर टीकनपाल बालेंगा मार्ग, 02 करोड़ 66 लाख की लागत से मुडागांव से राजपुर मार्ग, 2.08 करोड़ रूपए की लागत से लोहण्डीगुड़ा के नरीपानी से मिचनार, 1.85 करोड़ रूपए की लागत सेे केशरपाल सोरगांव मार्ग, 1.68 करोड़ रूपए की लागत से घाटपाली से मोहपालबरई (टोटागुड़ापारा) मार्ग, 3.70 करोड़ रूपए की लागत से उरमीगुड़ा से टेकामेटा होते हुए भड़िसगांव तक और 1.72 करोड़ रूपए की लागत से बाजारपारा धराउर से मेंदरी होते हुए डूमरगुड़ा तक पक्की सड़क निर्माण शामिल हैं। इसके अलावा 14.51 लाख रूपए की लागत से छिंदगांव मंे दो और 5.95 लाख रूपए की लागत से कुम्हली में एक सामूहिक उद्वहन सिंचाई योजना, 3.52 करोड़ रूपए की लागत से ट्रांजिट हास्टल भवन निर्माण, 75 लाख रूपए की लागत से सुधापाल से कंडोपानी के बीच में पुलिया निर्माण, 73 लाख रूपए की लागत से सुदर्शन पारा मुनगाबहार नाला में पुलिया सहित लगभग 41 करोड़ 31 लाख रूपए के 21 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री जिन कार्यों का भूमिपूजन करेंगे उनमें 42.82 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले जगदलपुर बायपास मार्ग, 15.87 करोड़ रूपए जगदलपुर से बम्हनी होते हुए आमागुड़ा तक मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 6.15 करोड़ रूपए की लागत से जगदलपुर के विभिन्न मार्गों पर बी.टी. नवीनीकरण कार्य, नगर पंचायत बस्तर में 27 लाख की लागत से व्यवसायिक परिसर और 19 लाख से लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में समतलीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य, 93 लाख रूपए की लागत से सी.सी. सड़क सह नाली निर्माण मारेंगा मुख्यमार्ग से डोंगरीपारा तक सड़क निर्माण, 1.86 करोड़ की लागत से सी.सी. रोड सह नाली निर्माण सहित कुल 68 करोड़ 10 लाख 61 हजार के 08 शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed