December 24, 2024

राजधानी में अजीबो-गरीब प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने कोरोना को बताया साजिश, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, कहा- टीवी मीडिया ही कोरोना

0

राजधानी में अजीबो-गरीब प्रदर्शन कर लोगों ने हैरान कर दिया है।

555-461

रायपुर। राजधानी में अजीबो-गरीब प्रदर्शन कर लोगों ने हैरान कर दिया है। कोरोना जैसे भयावह त्रासदी से निपटने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार लगे हैं। इसके बावजूद राजधानी में लोग भीड़ इकट्ठा कर लिए हैं। और धरना स्थल पर जम गए हैं। इनके हाथों में तख्तियां है। जिसमें लिखा है मास्क स्वैच्छिक है, नो मास्क, नो वैक्सीन, टीका नहीं लगवाएंगे, हमारा शरीर हमारा है सरकार का नहीं, टीवी मीडिया ही कोरोना है, कोरोना सिर्फ सामान्य सर्दी खांसी है।

प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनके खिलाफ आईपीएस एक्ट की धारा 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, उनका नाम है डॉ सुशन राज, दीपक सरवान, नरेंद्र गुप्ता, दुष्यंत कुमार और रानू ब्रम्ने हैं। जिन्होनें कोरोना को साजिश बताकर रायपुर के धरना स्थल में प्रदर्शन किया था।

जबरन टीकाकरण बंद करो, कोरोना महामारी या महा साजिश, मेरा शरीर मेरा अधिकार

शिकायतकर्ता के मुताबिक ये लोग पोस्टर लिए थे जिनमें लिखा था- जबरन टीकाकरण बंद करो, कोरोना महामारी या महा साजिश, मेरा शरीर मेरा अधिकार, कोरोना एक षडयंत्र है। भीड़ में किसी ने मास्क नहीं पहना था। इन लोगों को धरना से हटाने की कोशिश करने पर ये हुज्जत पर उतर आए हालांकि कुछ देर बाद ये सभी लोग धरना स्थल छोड़कर चले गए। अब पुलिस को इन गैर जिम्मेदार लोगों की तलाश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed