CG Breaking: मीसाबंदियों को मिली बड़ी राहत, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला, पेशन देने की सुविधा का आदेश जारी
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मीसाबंदियों को पेंशन के मामले में बड़ी राहत दी है.
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मीसाबंदियों को पेंशन के मामले में बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने राज्य सरकार को झटका देते हुए मीसाबंदियों को पेशन देने की सुविधा देने का आदेश जारी किया है. चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने इसा निर्णय लिया है.
MP: मुस्लमान युवक के खिलाफ मामला दर्ज, महिला से जबरन वसूली और शादी करने के लिए मजबूर करने का मामला, धर्म परिवर्तन का भी बना रहा था दबाव
इससे पहले सिंगल बेंच ने भी मीसाबंदियों को राहत दी थी और उनके हक में फैसला सुनाया था. जिसके खिलाफ राज्य सरकार ने डबल बेंच में अपील की थी. बीते दिनों मामले में बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. इस मामले में आज फैसला सुनाया गया.