Raipur: गणतंत्र दिवस के मौके पर रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, जानिए सुरक्षाबलों ने कैसे संभाला मोर्चा
गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रेन और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है
रायपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रेन और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर हर आने-जाने वाली ट्रेनों के साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में लगातार चेकिंग की जा रही है. पिछले तीन दिनों में रायपुर स्टेशन पर 80 लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. आरपीएफ एवं शासकीय रेल पुलिस संयुक्त रूप से रेलवे सुरक्षा बल डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड के साथ ही पार्सल कार्यालय में रखे पैकेज, प्लेटफार्म पर रखे लगेज और बाहर खड़े वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है.
हालांकि किसी प्रकार कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है. गणतंत्र दिवस पर कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसको लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने फ्लैग मार्च भी स्टेशन तथा रेलवे परिसर में निकाला.
इसको लेकर महानिरीक्षक सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर एएन सिन्हा और मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल रायपुर संजय कुमार गुप्ता ने इसको लेकर सख्त निर्देश दिये हैं.