सैनिक के साथ मारपीट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
राजधानी के पंडरी थाना इलाके में शनिवार को थल सेना के एक जवान के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की थी।
रायपुर। राजधानी के पंडरी थाना इलाके में शनिवार को थल सेना के एक जवान के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की थी। जिसमे जवान के शिकायत के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने आरोपियों को धर-दबोचा है। इस घटना में शामिल एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पंडरी थाना से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय थल सेना के जवान किशोर कुमार तिवारी के साथ शनिवार शाम को मोवा ओवर बृज के मित्तल हॉस्पिटल के पास कुछ लड़कों ने मामूली बात को लेकर मारपीट की थी। इसमें प्रार्थी किशोर की शिकायत पर पुलिस ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीव्ही फुटेज देख कर आरोपियों की पहचान कर आसीफ अली निवासी प्रेम नगर मोवा, अब्दुल शाहिल निवासी अमन नगर मोवा और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
बता दें पूरा मामला घटना शनिवार शाम पंडरी थाना क्षेत्र के खपराभट्टी स्थित मित्तल हॉस्पिटल के पास की है। सड्डू निवासी किशोर कुमार तिवारी की पोस्टिंग वर्तमान में 46 आर्मन रेजिमेंट (भारतीय थल सेना) अमृतसर में हैं। पीड़ित सैनिक किशोर कुमार तिवारी दो दिनों की छुट्टी पर अपनी माता की इलाज के लिए अपने घर आए हैं। शनिवार दोपहर तीन बजे अपने घर सड्डू से अस्पताल जाने के लिए माता-पिता के साथ निकला। तभी मोवा अंडर ब्रिज के पास ऑटो चालक गलत साइड से ऑटो चलाते हुए आगे बढ़ा, जिसे प्रार्थी द्वारा आराम से ऑटो चलाने को कहकर आगे बढ़ गया। मित्तल अस्पताल के पास प्रार्थी अपने गाड़ी से उतर रहा था, तभी ऑटो चालक अपने साथियों के साथ आकर प्रार्थी को मां बहन की गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही मारपीट भी की। मार पीट को देखकर प्रार्थी के माता-पिता बीच-बचाव करने गए, जिसमें उन दोनों को भी चोटें आई हैं।