CG Breaking: 2 मीडियाकर्मियों पर जानलेवा हमला, ढाई साल के मासूम की मौत की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे थे, डीएफओ और उनके गुडों पर आरोप
वन विभाग की लापरवाही की वजह से ढाई साल के मासूम की मौत हो गई।
पेंड्रा। वन विभाग की लापरवाही की वजह से ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। जिसकी कवरेज करने के लिए मीडियाकर्मी पहुंचे थे। रात 10.30 बजे के करीब डीएफओ संजय त्रिपाठी और शराब में धुत गुंडों ने 2 मीडियाकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। ढाई साल के मासूम की मौत का मामला जानकारी मिली थी डीएफओ निवास का कर्मचारियों ने घेराव किया था। मामले की लिखित शिकायत गौरेला थाने को दी गई।