कांग्रेस की जनाधार पूरे देश में खिसक गई है…. 7 से 18 वर्ष के बच्चों को राजनीती में घसीटना उनके भविष्या के साथ खिलवाड़ – नेता प्रतिपक्ष
छत्तीसगढ़ में आज से कांग्रेस ने जवाहर बालमंच सदस्यता अभियान की शुरुआत की है
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से कांग्रेस ने जवाहर बालमंच सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. इस जवाहर बालमंच सदस्यता अभियान के जरिए 7 से 18 वर्ष के बच्चों को जोड़ा जाएगा और उन्हें कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराया जाएगा। इस पर छ.ग विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, कांग्रेस की जनाधार पूरे देश में खिसक गई है और उसका प्रभाव आज पूरे हिंदुस्तान में कांग्रेस कहां पर खड़ी हुई है दिखाई देने लगी है. इससे कांग्रेस के लोग विचलित हो गए हैं और विचलित होने के बाद में अब 7 से 18 वर्ष के बच्चों को पाठ पढ़ाने की बात कर रहे हैं, विचारधारा में जोड़ने और सदस्यता दिलाने की बात कर रहे हैं. वास्तविक में यह जो उम्र है 7 से 18 वर्ष का बच्चों की शिक्षा के प्रति मजबूत करना और आने वाले हायर एजुकेशन की तैयारी कराना है. ऐसे समय में उन्हें राजनीति मैं ढकेलना ये बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.
इसके साथ ही धरमलाल कौशिक ने कहा, कांग्रेस के लगातार सरकार रहने के बाद भी आखिर वो सफल क्यों नहीं हुए. उसका कारण है कि एक परिवार के ऊपर उनका निर्भर रहना और वो एक परिवार के निर्भरता के कारण में लोग भी उससे उभ गए और उसके कारण में उस विचारधारा को लोग छोड़ दिए. आज जब कांग्रेस की स्थिति पूरे देश में जिस प्रकार से बनी हुई है तब कांग्रेस के लोगों को यह चिंता सताने लगी है. किस विचारधारा को लेकर आगे बढ़ाना चाहिए। राजनीति सब करते हैं पाठ पठानी चाहिए लेकिन जब वयस्क हो जाए और अपने राजनीतिक की भागीदारी बनाएं। लेकिन जिस प्रकार से बच्चों के भविष्य के साथ में यह खिलवाड़ है और जो पढ़ने का समय है उसको राजनीति में घसीटना उचित नहीं है. केवल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा.