December 25, 2024

सीएम पर FIR के खिलाफ NSUI ने CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ किया प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की

0

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज जिले के महामाया चौक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया.

N-NBDN

बिलासपुर। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज जिले के महामाया चौक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया. दरअसल उत्तर प्रदेश में प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कोरोना गाइडलाइन उनका पालन नहीं करने के आरोप पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जिसके खिलाफ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और एनएसयूआई के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है।

इसी कार्यक्रम में आज बिलासपुर के महामाया चौक में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सत्ता में काबिज योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे नारेबाजी करने के बाद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया। इस दौरान एनएसयूआई और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई.

बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह ठाकुर ने कहा कि उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर षडयंत्र कर एफआईआर कराया गया है. भूपेश बघेल द्वारा उत्तरप्रदेश में कोरोना गाइडलाइन के साथ सीमित लोगों के समक्ष कांग्रेस के पक्ष में वोट करने हेतु सभा किया गया जिस पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया जो कि सरासर निंदनीय है. जबकि वही भारतीय जनता पार्टी के नेता हजारों लोगों के साथ सभाएं कर रहे है उनके खिलाफ किसी भी थाने में कोई आवेदन तक नहीं लिया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed