December 25, 2024

बड़ी खबर : चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर CM भूपेश बघेल ने कह दी बड़ी बात…

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर रविवार को नोएडा में एफआईआर दर्ज किया गया.

cm-bhupesh-baghel-

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर रविवार को नोएडा में एफआईआर दर्ज किया गया. कोविड-19 नियम पालन न करने के मामले में सीएम भूपेश बघेल सहित कई लोगों के खिलाफ नोएडा में मामला दर्ज हुआ है

एफआईआर दर्ज होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ प्रत्याशी और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष थे. मेरे साथ हमेशा 15-20 सुरक्षाकर्मी रहते हैं, उसके साथ यूपी पुलिस भी रहती है. 30 40 की संख्या में पत्रकार भी थे. तो फिर एफआईआर मुझ पर ही क्यों। लोग आ रहे हैं जा रहे हैं तो कैसे करें… आखिर चुनाव प्रचार प्रसार कैसे होगा। यदि ऐसा है तो निर्वाचन आयोग को बताना चाहिए कि किस तरह से प्रचार होगा। वो करके बता दें. हम उसी प्रकार से प्रचार करेंगे।

इसके साथ ही सीएम बघेल ने कहा, यदि मुझ पर कार्रवाई की गई है तो अमरोहा में कार्रवाई क्यों नहीं किया गया. भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ। भाजपा के मंत्री डोर टू डोर कैंपियन 5 दिन से कर रहे हैं. उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. निर्वाचन आयोग को अपनी भूमिका निष्पक्ष रखनी चाहिए। अभी शुरुआत में अगर निष्पक्षता नहीं दे रही है तो आखरी में क्या उम्मीद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *