BREAKING : मैनेजर को पुलिस ने किया बरामद, लाखों रुपयों से भरा बैग के साथ हुआ था लापता, पूछताछ जारी
सूरजपुर में एक दिन पहले लापता गल्ला व्यवसायी का मैनेजर को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
सूरजपुर। सूरजपुर में एक दिन पहले लापता गल्ला व्यवसायी का मैनेजर को पुलिस ने बरामद कर लिया है. जहा अम्बिकापुर बनारस मार्ग के घाट पेंडारी के पास से पुलिस ने बरामद किया है. दरअसल गुरुवार रात को जयनगर थाना क्षेत्र के पास से लगभग 18 लाख रुपये के बैग के साथ अम्बिकापुर के एक गल्ला व्यवसायी का मैनेजर मनोज बंसल लापता हुआ था.
वही लावारिस हालत में उसकी कार जयनगर के शशिपुर के पास मिली थी. ऐसे में लापता मैनेजर ने अपने परिजनों को आज घाट पेंडारी में होने की जानकारी दी. जिसके बाद जयनगर पुलिस मनोज बंसल को बरामद कर पूरे घटना की पूछताछ में जुटी हुई है