आकाशीय बिजली गिरनी से दो मछुआरों की मौत 13 लोग घायल,घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया भर्ती
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगाँव – जिले के चिचोला चौकी थाना क्षेत्र के लाल माटी जलाशय में मछली पकड़ने गए मछुआरों पर आकाशीय बिजली गिरनी से दो लोगो की मौत हो गई । साथ ही 13 लोग घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुचकर सभी घायलो को छुरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सभी लोग मछली पकड़ने जलाशय के पास कैम्प लगाये थे।दरअसल रामपुर खातूटोला के मछुआरे लालमाटी जलाशय में मछली पकड़ने के लिए गये थे जहां पर जलाशय के किनारे दो कैम्प बनाकर 19 मछुआरे रूकें थे आज दोपहर तेज गरज के साथ हुई मुसलाधार बारिश में एक कैम्प के पास गाज गिर गया। जिससे लगभग करीब 13 लोग घायल हो गए हैं वहीं मौके पर दो लोगों की मौत हुआ है घायलों को 500 मीटर स्टेचर से वाहनों तक ले जाया गया।