December 26, 2024

किसान विरोधी बिल को लेकर सरगुजा राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

0
IMG-20201006-WA0015

संवाददाता – इमाम हसन

सूरजपुर – राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) सरगुजा द्वारा केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल लाये जाने के सम्बंध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया ।दरअसल सरकार द्वारा संसद में किसान विरोधी बिल कर किसानों के साथ घोर अन्याय करने वाला क़ानून पास किया है । राज्यसभा में अल्पमत के बावजूद केंद्र सरकार ने असंवैधानिक तरीके से राज्यसभा में किसान विरोधी बिल पारित करवाया केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कोई गारंटी नहीं है।इस बिल से सिर्फ उद्योगपतियों का ही फायदा होगा, किसानों को नहीं, देश में किसानों की आवाज विपक्ष की आवाज को अनसुनी कर के पूंजी पतियों के दबाव में केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास किया है। सरकार की मंशा सिर्फ और सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों पूंजीपतियों और कंपनियों को फायदा पहुंचा कर देश के अन्नदाता किसानों को गुलाम बनाने की साजिश रची जा रही है, कृषि क्षेत्र में प्राइवेट कंपनियों के आने से शोषण होगा जिस संबंध में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ने महामहिम राज्यपाल के नाम सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी माँग से अवगत कराया है जिससे केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों का पर्दाफाश हो सके ज्ञापन सौपने वालों में मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तायल, राघवेंद्र सिंह देव,सरगुजा जिला अध्यक्ष राजीव लोचन पाठक,असंगठित जिलाध्यक्ष गौरव जादौन, महिला जिलाध्यक्ष उर्मिला कुशवाहा, जिला महासचिव जोसेफ मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *