December 25, 2024

शिक्षा विभाग की तथाकथित डायरी मामला : कांग्रेस ने कहा धरमलाल कौशिक के बयान से साफ यह…

0

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा शिक्षा विभाग की तथा कथित डायरी को लेकर लगाये गये आरोपों को प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा की स्तरहीन राजनीति बताया है।

14-11-52-kaushik-sushil-anand-shukla-e1642145316656

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा शिक्षा विभाग की तथा कथित डायरी को लेकर लगाये गये आरोपों को प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा की स्तरहीन राजनीति बताया है। सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नान डायरी के माध्यम से 36000 करोड़ का नान घोटाला करने वाले भाजपाईयों को हर जगह भ्रष्टाचार ही नजर आता है। कौशिक के बयान से साफ हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने सरकार को बदनाम करने के लिये इस प्रकार की फर्जी डायरी तैयार करके प्रोपोगंडा खड़ा किया है।

जिस व्यक्ति डिप्टी डायरेक्टर आशुतोष चावरे के नाम से डायरी और शिकायती पत्र के दावे किये जा रहे है उन्होंने खुद थाने में एफआईआर दर्ज करवा कर आरोप लगाया है कि उनके हस्ताक्षर को स्केन कर फर्जी शिकायत और तथा कथित फर्जी डायरी बनाई गयी है उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। आशुतोष चावरे के स्पष्टीकरण और थाने में शिकायत से यह स्पष्ट हो गया कि तथा कथित डायरी को षडयंत्र पूर्वक बनाया गया है। पुलिस अन्वेषण से फर्जी डायरी बनाने वाले षडयंत्रकारी शीघ्र बेनकाब होंगे और असलियत सामने आयेगी। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पिछले तीन साल में कांग्रेस सरकार के उपर भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं लगा पाने वाली मुद्दों के दिवालियेपन जूझ रही। भाजपा अब फर्जी दस्तावेज तैयार कर राजनैतिक प्रोपोगंडा करने में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *