रायपुर कोर्ट के कर्मचारी से लगभग 2 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर कोर्ट में कार्यरत अभिलेखापाल के साथ लगभग 2 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है
रायपुर। रायपुर कोर्ट में कार्यरत अभिलेखापाल के साथ लगभग 2 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत अभिलेखापाल ने सिविल लाइन थाने में की है. अभिलेखापाल ने पुलिस को बताया कि 15 से 20 दिन पूर्व मेरे मोबा.नं. 7000421097, एवं 9406400008 पर स्टेट बैंक बैरन बाजार शाखा से आकाश ठाकुर मो.नं. 9131321127 से काल आया कि आप हमारे यहां कस्टमर है आपका यहां पर एकाउण्ट है आपके नाम पर क्रेडिट कार्ड आया हुआ है.
जिस पर प्रार्थी ने अपनी सहमति देते हुए शातिर के झांसे में आ गया. वही OTP बताते ही खाते से 1 लाख 92 हजार उड़ गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जाँच में जुट गई है. वही अज्ञात आरोपी के खिलाफ 420-IPC के तहत केस दर्ज किया है.