December 25, 2024

SBI लॉकर से लाखों के गहने गायब, SECL कर्मचारी जेवर रखने गए थे तब खाली मिला, मैनेजर किए हाथ खड़े

0

शहर के एसईसीएल के कर्मचारी के एसबीआई लॉकर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर गायब होने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत कर्मचारी ने सरंकडा थाने में की है.

555-216

बिलासपुर। शहर के एसईसीएल के कर्मचारी के एसबीआई लॉकर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर गायब होने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत कर्मचारी ने सरंकडा थाने में की है.

जानकारी के मुताबिक शकुंतला हाइट सीपत रोड सरकंडा निवासी दिनेश पांडेय ने 1987 में एसईसीएल को ज्वाइन किया था. अब उनकी रिटायरमेंट की उम्र हो चुकी है. मंगलवार को दिनेश पांडे ने अपने घर में रखे कुछ आभूषण को लॉकर में रखने के लिए गए थे. दोपहर में जब उन्होंने बैंक का लॉकर खोलकर देखा तो आभूषण गायब थे. आभूषण के गायब होने की जानकारी जब दिनेश पांडेय ने बैंक मैनेजर राजीव रंजन को दी.


उन्होंने एक लाइन में यह कह दिया कि वह इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकते हैं. आखिरी बार भी 30 अप्रैल 2020 को लॉकर खोले गए थे. उस दौरान उसमें उनके सोने-चांदी के लगभग 12 से 15 लाख रुपए जेवर थे. पुलिस ने पहले उनसे आभूषणों की पूरी लिस्ट मांगे गए हैं. इसके अलावा बैंक में लॉकर में रखे जाने वाले सामानों की लिस्ट रहती है. बैंक से विधिवत रिकॉर्ड की जानकारी लेकर वैधानिक करवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed