“चंदैनी गोंदा” की गायिका माया खापर्डे का निधन, छालीवुड में शोक की लहर
छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक संस्था “चंदैनी गोंदा” की मुख्य गायिका रही माया खापर्डे का निधन हो गया है
दुर्ग। छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक संस्था “चंदैनी गोंदा” की मुख्य गायिका रही माया खापर्डे का निधन हो गया है। इस खबर से छालीवुड में शोक की लहर है।
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनके निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। मिली जानकारी के मुताबिक माया खापर्डे की तबियत खराब चल रहे थी।
जिसके बाद उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया था, जहाँ शुक्रवार देर रात उन्होंने इलाज़ के दौरान ही अपनी अंतिम साँस ली। इधर शनिवार को माया खापर्डे का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव में परिवार वालों की मौज़ूदगी में हुआ।
माया खापर्डे के निधन पर सीएम भूपेश ने जताया शोक
इधर सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने भी ‘चंदैनी गोंदा’ की मुख्य गायिका रहीं माया खापर्डे के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा
“छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक संस्था ‘चंदैनी गोंदा’ की मुख्य गायिका रहीं माया खापर्डे जी के निधन का समाचार दुखद है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।”