राजधानी में दिनदहाड़े छात्रा की अपहरण की कोशिश, युवती ने ऑटो से कूदकर खुद को बचाया
राजधानी में दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है।
रायपुर। राजधानी में दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गंज थाना इलाके में आटो चालक ने कालेज की छा्त्रा का अपहरण का प्रयास किया। आटो में बैठाने के बाद ऑटो चालक तेज रफ्तार से भाग रहा था। बीरगांव निवासी 21 वर्षीया छात्रा कालेज जाने के लिए आटो में बैठी थी।
उस समय आटो में दूसरा सवारी नहीं था। छात्रा ने कालेज आने के बाद चालक से आटो रोकने को कहा तो वह रोका नहीं और ऑटो का रफ्तार बढ़ा दिया। छात्रा इस हरकत से खतरा समझकर चलते आटो से कूद गई। ऑटो से कूदने के बाद सड़क पर गिर गई और काफी घबराई थी। गंज थाने की पुलिस छात्रा के पास पहुंची।
छात्रा ने बताया ऑटो चालक उसका अपहरण करना चाहता था, जब वो ऑटो रोकने की बात की तो वह रोका नहीं और तेज रफ्तार से आटो चलाने लगा। छात्रा की जानकारी के आधार पर पुलिस ने आटो चालक मुश्ताक अली को पकड़ लिया। छात्रा ने चालक की पहचान की। पुलिस ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं छात्रा ने घटना की जानकारी अपने पिता को मोबाइल से दी। कुछ देर में परिवार के लोग पहुंच गए।