छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन! सीएम भूपेश बघेल ने कहा- प्रदेश में जिस प्रकार से हालात हैं…
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के संक्रमण बढ़ रहे है.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के संक्रमण बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटे में 2400 कोरोना पॉजिटिव मिले। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे केस से लोगों के अंदर भय का माहौल है. वहीं आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के सवाल पर कहा,अभी जो परिस्थिति है उसमें नजर रखे हुए हैं. देश में और प्रदेश में जिस प्रकार से हालात हैं.
सबको अध्ययन करते हुए कुछ फैसला लेंगे. अभी मैं नहीं समझता कि आर्थिक गतिविधि को रोक लगाने की आवश्यकता है या किसी प्रकार से कंटेनमेंट जोन बनाने की आवश्यकता है जो आवश्यक कदम है वह पाए जा रहे हैं स्कूल और सार्वजनिक जगहों में जो भीड़भाड़ है उसे हम लोग रोके।