December 24, 2024

पोटाकेबीन आश्रम के 28 बच्चों को सर्दी-खांसी की शिकायत, अस्पताल में भर्ती, एंटीजन जांच में 4 बच्चे मिले संक्रमित

0

जिले के गादीरास इलाके में राजीव गाँधी शिक्षा मिशन की ओर से संचालित पोटाकेबीन आश्रम के 28 बच्चे सर्दी खांसी बुखार से ग्रसित हैं।

Corona-Pandemic

सुकमा। जिले के गादीरास इलाके में राजीव गाँधी शिक्षा मिशन की ओर से संचालित पोटाकेबीन आश्रम के 28 बच्चे सर्दी खांसी बुखार से ग्रसित हैं। जिन्हें इलाज के लिए गादीरास अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी बच्चों का कोरोना एंटीजन टेस्ट कराया गया। जिसमें 4 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसकी पुष्टि CMHO सीबी प्रसाद बनसोड़ ने की है. बच्चों के पॉजिटिव आने के बाद जिलेभर में स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमले को अलर्ट कर दिया गया है.

बता दें कि कोरोना स्कूलों में पैर पसार रहा है। लगातार छात्र-छात्राएं और स्कूली स्टाफ कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने पहली से पांचवी तक के स्कूलों को बंद कर दिया है।  

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के 6 से अधिक बच्चे मिले संक्रमित

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के 6 से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये सभी बच्चे आत्मानंद स्कूल मरवाही और डीएवी स्कूल के छात्र हैं। सभी की उम्र 13 से 16 साल के बीच है। जिले में सोमवार तक 1 से 8 तक की कक्षाओं को बंद कर दिया गया है। इस दौरान करीब 50 बच्चों का टेस्ट दोनों स्कूल में किया गया। वहीं दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल प्रकाश विद्यालय के 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed