CG Breaking: यहां के विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव, इस जगह पर खुद को किया आइसोलेट
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ है।
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ है। संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही विधायक ने खुद को अपने फॉर्महाउस में होम आइसोलेट कर लिया है। विधायक के पीएसओ और पीए ने भी अपना कोरोना जांच कराया है। कार्यालय के बाहर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए बोर्ड लगाया गया है। जिसमें लिखा गया है कि महामारी से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करें।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 2400 केस सामने आए हैं। संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। राजधानी में 791 केस मिल हैं। 1 मरीज की मौत भी हुई है। इधर प्रदेश के डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। एम्स के 3 सीनियर डॉक्टर समेत 33 इंटर्न डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिखे हैं। जिसके बाद उन्हें हॉस्टल के अंदर क्वारंटाइन कर दिया है।
वहीं राजनांदगांव शासकीय मेडिकल कॉलेज के 12 डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं। साथ ही इलाज कराने वाले 2 मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। शहर के जिला न्यायालय में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। स्थायी लोक अदालत के सभापति एसएन सिंह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभापति ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। अब स्थाई लोक अदालत के सदस्य सुरेश गौतम मामलों की सुनवाई करेंगे।