CG: 102 पुलिसकर्मियों को मिली सौगात, हेंड कांस्टेबल से ASI पद पर प्रमोट, देखिए सूची
जिले में एक साथ 102 पुलिसकर्मियों को नई पोस्टिंग दी गई है। सभी पुलिसकर्मियों को हेंड कांस्टेबल से ASI के पद पर प्रमोशन दिया गया है।
बिलासपुर। जिले में एक साथ 102 पुलिसकर्मियों को नई पोस्टिंग दी गई है। सभी पुलिसकर्मियों को हेंड कांस्टेबल से ASI के पद पर प्रमोशन दिया गया है। आईजी ने यह आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, बिलासपुर से 28 एएसआई को अन्य जिलों में भेजा गया हैं तो वही 15 एएसआई अन्य जिलों से बिलासपुर आये हैं।
एसएसपी पारुल माथुर द्वारा की ओर से जारी आदेश में निरीक्षक सुरेंद्र स्वर्णकार को तोरवा थाना प्रभारी बनाया गया हैं। सुखनंदन पटेल को तोरवा से यातायात थाने भेजा गया हैं।