December 24, 2024

PM की सुरक्षा में चूक को सीएम बता रहे ड्रामा, आप क्रोनोलॉजी समझिए कांग्रेस के खूनी इरादे क्या थे?, सीएम भूपेश बघेल के बयान पर रमन सिंह का पलटवार

0

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है।

555-117

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश के पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को ड्रामा बता रहे हैं-आप क्रोनोलॉजी समझिए कांग्रेस के खूनी इरादे क्या थे? क्या कांग्रेस शासित राज्यों की जिम्मेदारी सिर्फ गांधी परिवार की सुरक्षा है?  कांग्रेस का घिनौना खेल बेनकाब हो गया है।

बता दें कि पीएम की सुरक्षा में चूक मामले में सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने पीएम पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री  की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. मौसम खराब तो जिन्होंने कार्यक्रम का संचालन कराया जब उन्हें पता है कि मौसम खराब है तो हेलीकॉप्टर से ले जाने की बात क्यों कहा। उन्होंने आगे कहा कि आप एयरपोर्ट पर आकर तय करते हैं कि सड़क मार्ग से जाना है. उन्होंने आईबी पर सवाल उठाते हुए कहा कि खुफिया एंजेसी ने पहले जानकारी क्यों नहीं दी। आप पहले एंजेसियों पर कार्रवाई करें। और आखिरी बात जान बच गई आप पर हमला क्या हुआ था। और अगर सूचना थी कि जान को खतरा है तो आप गए क्यों..आपकी एंजेसी क्या कर रही थी। आप तो राजनीति करने गए थे।

आगे उन्होंने कहा कि पहले से कह देते सड़क मार्ग से जाना है तो पंजाब पुलिस पूरे सड़क मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था करती. सड़क जाम में पीएम पहले भी फंस चुके हैं. तब जान का खतरा पीएम ने नहीं कहा. पंजाब में चुनाव है. किसान आंदोलन से भाजपा का वहां कोई अस्तित्व नहीं बचा. लोगों की सहानुभूति के लिए पीएम ने ऐसा किया है. ये बेहद दुर्भाग्यजनक है. पीएम को ऐसा ड्रामा नहीं करना चाहिए था. इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए. भाजपा की नजरों में किसान कुछ नहीं है. इस तरह की राजनीति से पीएम की लोकप्रियता लगातार गिर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed