Raipur: ये लापरवाही कही पड़ न जाए भारी ! राजधानी में मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला जाएगा फाइन, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 698 नए केस मिले हैं.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 698 नए केस मिले हैं. बढ़ते संक्रमण के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों और अफसरों के साथ कोविड-19 की समीक्षा बैठक की. एक बार फिर राजधानी रायपुर कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. इधर प्रशासन अब कड़ाई के मूड में नजर आ रही है.
रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 4 हजार से अधिक कोरोना जांच के निर्देश दिए। साथ ही तत्काल माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की बात कलेक्टर ने बैठक में कही।
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से कहा गया है कि शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट, विदेशों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग- आइसोलेशन, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की ट्रेसिंग, अस्पतालों में बैड और दवाइयां है या नहीं ये देखकर रिपोर्ट भेजें।
कुछ निजी अस्पतालों को नोटिस जारी करने को कहा, जिनकी ओर से बेड की जानकारी नहीं दी जा रही है। जहां जरूरी हो वहां फौरन इंतजाम करें। मास्क पहनने और सावधानी रखने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए। रायपुर में बिना मास्क वाले लोगों से फाइन वसूला जाएगा।
जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय आपात बैठक लेते हुए कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी जिलों को अलर्ट रहने को कहा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोरोना को लेकर रोजाना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने तथा सभी जगहों पर कोविड अनुकूल व्यवहारों का कड़ाई से पालन करवाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने लोगों से भी अपील की है कि वे कोविड अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से पालन करें। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें, भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें तथा सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
लॉकडाउन अंतिम विकल्प- भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर सभी तैयारियां पहले से पूरी कर लें, इसके लिए सभी विभागों से चर्चा की जाए। साथ ही विभिन्न संगठनों से चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा कि आगे किस तरह का निर्णय लिया जाए। लॉकडाउन अंतिम विकल्प है।
बीते 24 घंटे में मिले 698 नए केस
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 698 नए मरीज मिले। 29 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके रायपुर में लोगों को मास्क पहनने और सावधानी रखने की कवायद में रायपुर के कलेक्टर ने एक आपात बैठक बुलाई। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन कम से कम 4 हजार से अधिक लोगों का कोरोना जांच करने उन्होंने जरूरत पड़ने पर तत्काल माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने को भी कहा है।