Breaking : बिरगांव नगर निगम में कांग्रेस का कब्ज़ा, नंदलाल देवांगन बने महापौर
राजधानी से सटे हुए बीरगांव नगर निगम में कांग्रेस ने कब्ज़ा जमा लिया है।
रायपुर। राजधानी से सटे हुए बीरगांव नगर निगम में कांग्रेस ने कब्ज़ा जमा लिया है। कांग्रेस की टिकट पार चुनाव जीत कर पहुंचे पार्षद नंदलाल देवांगन को बाकी पार्षदों ने मतदान कर महापौर बनाया है।
वहीं भाजपा की तरफ से पतिराम साहू को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया गया था, जिन्हे हार का सामना करना पड़ा। बीरगांव नगर निगम में महापौर पद के लिए आज हुई वोटिंग में नंदलाल को कुल 25 वोट मिले है। वहीं नंदलाल के ख़िलाफ़ मैदान में उतरे भाजपा के पार्षद पतिराम साहू को 15 वोट ही मिल पाए।
इससे पहले नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत रायपुर के नगर पालिक निगम बीरगांव के सभाकक्ष में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी यू एस अग्रवाल तथा नगर निगम आयुक्त श्रीकांत वर्मा भी उपस्थित थे।