Kanker: भरे बाजार में नक्सलियों ने ग्रामीण को मारी गोली, मुखबिरी के शक में उतारा मौत के घाट, दहशत में लोग
जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के बदरंगी में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी।
कांकेर। जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के बदरंगी में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण को मौत के घाट उतारा है।
भीड़ भरे बाजार में नक्सली गोलीबारी और ग्रामीण की हत्या से अंचल के लोगों में दहशत है। अब सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च अभियान छेड़ दिया है। एसपी शलभ सिन्हा ने इस नक्सली वारदात की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि नक्सली अपनी मौजदूगी दर्ज कराने के लिए कभी पर्चें फेंक रहे तो कभी निर्दोष ग्रामीणों को पुलिस का मुखबिर बताकर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं। रविवार को नक्सलियों ने पंखाजूर इलाके में प्राथमिक शाला और कॉलोनी की सड़क पर पर्चां फेंका। पर्चें में युवक युवतियो को पुलिस का मुखबिर नहीं बनने की नसीहत दी थी। साथ ही ग्रामीण की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली थी।