December 24, 2024

CRPF के 38 जवान मिले पॉजिटिव, 75 सुरक्षाबलों का हुआ था कोविड टेस्ट, सभी हुए क्वारंटाइन

0

छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। सुकमा जिले में चिंतागुफा के तेमेलवाड़ा सीआरपीएफ कैंप के 38 जवान पॉजिटिव मिले हैं.

555-172

सुकमा। छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। सुकमा जिले में चिंतागुफा के तेमेलवाड़ा सीआरपीएफ कैंप के 38 जवान पॉजिटिव मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक 75 जवानों का कोविड टेस्ट कराया गया था. 38 जवानों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. संक्रमित सभी जवानों को कैंप के बैरक में क्वारंटाइन किया गया है. CMHO डॉ बनसोड़ ने 38 जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है.

छुट्टी से लौटे थे वापस

जानकारी के मुताबिक जिले के नक्सल प्रभावित तेमेलवाड़ा केम्प जहा कोबरा 202 के जवान तैनात है। हाल ही में कुछ जवान छुट्टी से वापस लौटे थे। बताया जाता है कि कुछ जवानों को कोरोना लक्षण थे जिसके बाद चिंतागुफा से स्वास्थ्य विभाग की टीम को तेमेलवाड़ा कैंप भेजा गया। जहां 75 जवानों का रेपिड एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें 38 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बाकी जवानों का फिर से ट्रू-नाट किया गया। सभी 38 जवानों को कैंप में ही क्वारीटाइन किया गया। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में उचित इलाज किया जा रहा है। ज्ञात हो की जिले में अब 42 कोरोना संक्रमित मरीज है जो सभी सीआरपीएफ जवान है।

जवानों को किया गया क्वारंटाइन

सीएमचो के मुताबिक 38 जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए है जिनका उचित इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकाल में तहत जवानों को क्वारंटाइन किया गया और दवा शुरू कर दी गई। बाकी जवानों को भी अलग से रखा गया है जब तक ट्रू – नाट रिपोर्ट न आ जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed