December 23, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए भवन अनुज्ञा पोर्टल का किया शुभारंभ, अब घर बैठे 1 सेकंड में मिलेगी 5,000 वर्गफीट तक के मकानों का परमिशन

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ नागरिकों को बड़ी सौगात दी है।

13-42-10-WhatsApp-Image-2022-01-03-at-12.25.05-PM-e1641193640313

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ नागरिकों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने आज नए भवन अनुज्ञा पोर्टल का शुभारंभ किया है। इस पोर्टल के जरिए लोगों का अब घर बैठे ही मकानों का परमिशन मिल जाएगा।

सीएम ने कहा कि 5000 वर्गफ़ीट तक के मकानों को 1 सेकंड में परमिशन मिलेगी। पोर्टल 15 दिवस के रिकार्ड समय में तैयार हुआ। इस पोर्टल की खासियत यह है कि बिना मानवीय हस्तक्षेप के भवन अनुज्ञा जारी होंगी। सीएम ने आगे कहा कि इस पोर्टल से प्रदेश के लाखों नागरिकों को राहत मिलेगी।

इसमें बड़ी बता यह है कि इसके बाद से आम लोगों को भवन निर्माण की अनुमति के लिए पटवारी, राजस्व विभाग और नगरीय निकाय के दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 5000 वर्गफीट तक की जमीन पर आवास निर्माण के लिए अब सिर्फ पोर्टल पर आवेदन कर भवन निर्माण की अनुज्ञा प्राप्त की जा सकती है। इससे प्रदेश के आम नागरिकों को, जिनके पास अपनी निजी जमीन है और वे अपने घर का निर्माण करना चाह रहे हैं, उन्हें केवल पोर्टल पर जानकारियां देने की आवश्यकता पड़ेगी, उसके बाद उन्हें आवास निर्माण में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।

बता दें कि भवन निर्माण के लिए आई दिक्कतों को लेकर स्थानीय नागरिकों ने स्थानीय विधायक को पत्र लिखा था, जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिली। इस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से भवन अनुज्ञा के लिए पोर्टल विकसित किए जाने निर्देशित किया और आज उसका शुभारंभ कर आम जनता को समर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed