December 23, 2024

मंत्री अमरजीत भगत ने दिया बड़ा बयान, कालीचरण को बताया तथाकथित संत…समाज के लिए घातक…

0

छत्तीसगढ़ के खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कालीचरण महाराज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

AMARJIT-BHAGAT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कालीचरण महाराज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कालीचरण जैसे, जो अपने आप को तथाकथित संत मानते हैं. वो समाज के लिए घातक हैं. समाज में आपसी भाईचारा प्रेम सोहाद्र छत्तीसगढ़ को शांति का टापू मानते हैं वहां पर इस प्रकार से बोलना.

किसी भी जाति-धर्म या किसी भी नेता के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करना पूरे भारत में स्वाधीनता आंदोलन जिन्होंने चलाया, जिन्होंने देश को आजादी दिलाई उनके बारे में आपत्तिजनक बात करना यह सोची समझी रणनीति है और यह छत्तीसगढ़ को अस्थिर करना चाहते हैं। इसलिए इस प्रकार के तथाकथित संत के खिलाफ कठोर कार्रवाई करना चाहिए ताकि इसकी पुनरावृत्ति ना हो और स्वता छत्तीसगढ़ की धरती में किसी भी प्रकार का विघटनकारी तंत्रों को अवसर ना मिले और एक सबक होना चाहिए।

बता दें कि रायपुर में धर्म संसद का आयोजन किया गया था. जिसमें महाराष्ट्र से आए संत कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद कालीचरण पर एफआईआर दर्ज हुआ और उन्हें गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया. अभी कालीचरण 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं.
Video Player

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed