गरियाबंद पुलिस ने 71 नग हीरा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
अवैध रूप से 71 नग हीरा को बेचने ग्राहक की तालाश करते एक ग्रामीण को अमलीपदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गरियाबंद। अवैध रूप से 71 नग हीरा को बेचने ग्राहक की तालाश करते एक ग्रामीण को अमलीपदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा जप्त हीरा की कीमत दस लाख रुपए बताया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आनंद छाबड़ा के निर्देश पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जे. आर. ठाकुर के द्वारा समस्य थाना प्रभारियों को अवैध हीरा तस्करी, गांजा, शराब, वन्य जीव एवं जुआ, सट्टा के कार्यवाही करने हेतु निर्देश के परिपालन में थाना अमलीपदर पुलिस के द्वारा 71 नग हीरे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
रविवार को एक व्यक्ति अवैध रूप से रखे हीरा पत्थर को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा था। सूचना पर थाना प्रभारी नवीन राजपूत के द्वारा वरिष्ठ अधिकारिओं को अवगत कराया गया। जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक चन्द्रश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर रूपेश डाण्डे, अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन के आधार पर मुखबीर के बताये गये हुलिया के अनुसार ग्राम पुरयागुडी नाला पुल के पास रोका गया। रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम जगमोहन नागेश पिता स्वः शिवकाश नागेश उम्र 40 साल निवासी दुरवागुडी थाना अमलीपदर बताया गया। एक व्यक्ति के तलाशी लेने पर एक कागज पर छोट बडा राफेद, भूरा रंग का हीरा पत्थर रखा हुआ था। जो कुल 71 नग लगभग 24 कैरेट वजनी करीबन कीमत 10 लाख रुपये बताया।
आरोपी के कब्ज़ी से एक नगरियलमी कम्पनी का मोबाईल कीमत 5000 रूपये कुल जुमला रकम 10 लाख 05 हजार को जप्त किया गया। आरोपी पायलीझण्ड प्रतिबंधित क्षेत्र से खुदाई कर स्वयं के लाभ के लिए चोरी का लाना बताया आरोपी का कृत्य धारा 4,21 माईनिंग एक्ट धारा 379 भादवि० के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलीपदर नवीन राजपूत सउनि संतराम साहू, प्र०आर. नकूल सोरी की भूमिका सराहनीय रहा।