रायपुर: महाराज कालीचरण पर राष्ट्रद्रोह की धारा, बृजमोहन ने कहा सीएम के पिता पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा करने से किसने रोका?
धर्म संसद विवाद के बाद संत कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर सियासत तेज हो गई है।
रायपुर। धर्म संसद विवाद के बाद संत कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर सियासत तेज हो गई है। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार गिरफ्तारी को जायज बता रही है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता महराज कालीचरण के पक्ष में आते दिख रहे हैं। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार व पुलिस पर सवाल खड़े किए।
पूर्व मंत्री ने कहा कि कालीचरण से योजनाबद्ध तरीके से ऐसा बयान दिलवाया गया। कांग्रेस प्रदेश के समाजिक व धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने में लगी है । प्रदेश सरकार पूरी तरह फासीवादी व तानाशाही रूख अपनाए हुए हैं । उन्होंने कालीचरण की गिरफ्तारी को पूरी तरह से गांधी के अहिंसक विचारों के विपरीत बताया। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार राष्ट्रदोह के अपराध को खत्म करने की बात करती थी वह आज एक हिन्दू संत पर राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज करा रही है।
सीएम के पिता भगवान श्रीराम को गाली देते है, हिन्दू धर्म को खत्म करने की बात कहते हैं। तब उन पर राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि महाराज कालीचरण की अनैतिक गिरफ्तारी से संत समाज मे आक्रोश है अगर सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाए रखना चाहती है तो महराज कालीचरण को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।