BREAKING : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे रायपुर, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव…
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हेलीकॉप्टर से उड़ान भर कर राजधानी रायपुर पहुँच गए हैं.
रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हेलीकॉप्टर से उड़ान भर कर राजधानी रायपुर पहुँच गए हैं. मंत्री सिंहदेव अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड हेलीपैड से उड़ान भर कर रायपुर पुलिस ग्राउंड पहुंचे। जहाँ मंत्री सिंहदेव फेस शील्ड लगाए हुए दिखे। हेलीकॉप्टर से उतरते ही मंत्री सिंहदेव सीधे अपनी गाड़ी में बैठकर अपने बंगले के लिए रवाना हो गए.
जानकारी मिली है कि मंत्री टीएस सिंहदेव का कोरोना एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ब्लड टेस्ट में भी सभी रिपोर्ट नार्मल है. बताया जा रहा है की मौसम परिवर्तन व पिछले दिनों सरगुजा में लगातार कार्यक्रम में शामिल हुए थे जिसकी वजह से उनके स्वास्थ में थोड़ी खराबी आई है. फ़िलहाल स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव एहतियात बरत रहे है.
बता दें कि सुबह से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की तबीयत में थोड़ी हरारत आई थी। जहां सर्दी खांसी की शिकायत होने पर कोरोना जांच भी कराई गई है। जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।