इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय 5 जनवरी तक के लिए बंद, इस वजह से लिया फैसला….
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले में तेजी से उछाल दर्ज किया गया है।
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले में तेजी से उछाल दर्ज किया गया है। बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन भी सख्ती से कदम उठा रहे हैं। इधर खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। कुलसचिव प्रोफेसर आईडी तिवारी ने यह आदेश जारी किया है।
इधर संगीत संकाय अंतर्गत संचालित व्यायामशाला और म्यूजिक स्टूडियो के संचालन को भी तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है। यह फैसला विश्वविद्यालय सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लिया गया है। संक्रमण की रोकथाम के लिये विश्वविद्यालय की समस्त कक्षाओं को 1 से 5 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से संचालित होगी
5 दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या पांच गुना अधिक
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 5 दिनों में ही संक्रमित मरीजों की संख्या पांच गुने से अधिक हो गई। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 279 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,जबकि एक संक्रमित मरीज हुई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 73 नए मरीज मिले हैं जबकि बिलासपुर में 58,रायगढ़ में 50,दुर्ग में 24,कोरबा में 16,जशपुर में 12,जांजगीर में 11 मरीज मिले। इस दौरान रायपुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1017 हो गई
इस दौरान 30 मरीजों को अस्पताल एवं होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। राज्य में कल देर शाम तक 23 हजार 590 सैम्पलों की जांच की गई।राज्य के नौ जिलों में कोरोना का आज कोई नया मरीज नही मिला।