CG BREAKING : जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान को लगी गोली, गंभीर रूप घायल जवान को हेलीकॉप्टर से लाया गया रायपुर
गरियाबंद जिला से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां मैनपुर कुल्हाडीघाट के पहाड़ी में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुआ.
गरियाबंद। गरियाबंद जिला से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां मैनपुर कुल्हाडीघाट के पहाड़ी में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में एक जवान को गोली लग गई है, गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल जवान को हेलीकॉप्टर के सहारे राजधानी रायपुर ईलाज के लिए लाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ पहाड़ी कुल्हाडीघाट के जंगल में एसटीएफ के जवान और नक्सलियों के बीच आज सुबह-सुबह मुठभेड़ हुआ. जिसमें फायरिंग के दौरान एसटीएफ के एक जवान युवराज सागर को सीने के नीचे गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एसटीएफ के जवानों को भारी पड़ते देख नक्सलियों जंगल के आड लेकर उड़िसा के तरफ भाग गए।
घायल जवान को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और फिर वहां से जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर लाया गया है.
इस घटना की पुष्टि एसटीएफ के एसपी विजय पांडे नेकी है और मौके पर पुलिस अधीक्षक जे.आर ठाकुर, सीआरपीएफ के अधिकारी वी.के सिंह, मैनपुर थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस व पुलिस के जवान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।