छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हुई तेज बारिश, सर्द हवाओं और बारिश से तापमान में आई गिरावट…
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में कल मंगलवार से तेज बारिश हो रही है.
रायपुर– छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में कल मंगलवार से तेज बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई है. बारिश और सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट आई है.वही रुक-रुक कर बारिश हो रही है..
इसके साथ ही बारिश के चलते कई इलाकों के बिजली गुल भी हो गई थी..बारिश के चलते किसान भी परेशान है, क्योकि खुले में रखे धान के खराब होने से भारी नुकसान हो सकता है. कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे है…
वही सूरजपुर जिले में बीते शाम से मौसम में बदलाव है,जहाँ कल शाम से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और बारीश भी हुई, ऐसे में प्रतापपुर इलाके के धरमपुर में ओला वृष्टी भी हुई. जहा कुछ देर के बारिश के बाद ओलावृष्टी से सड़क पर बर्फ बिछी नजर आई, लोग मजे लेते नजर आए.वही आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है और ठंड में इजाफा भी हुआ है..
इसके साथ ही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले सहित अमरकंटक इलाके मे कल शाम से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है तो वहीं बारिश के साथ ही गौरेला पेंड्रा मरवाही सहित अमरकंटक क्षेत्र में घना कोहरा भी छाया हुआ है. यहां न्यूनतम तापमान जहां 12 डिग्री रहा तो वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री ही रहने की संभावना है. जिसके चलते आज दिन में भी ठंड रहेगी। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है.