बारिश के बाद धान खरीदी केंद्रों की स्थिति का जायजा लेने खाद्य मंत्री ने बुलाई बैठक
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने खाद्य सचिव समेत खाद्य विभाग के सभी अधिकारियों के साथ होगी बैठक।
रायपुर।खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने खाद्य सचिव समेत खाद्य विभाग के सभी अधिकारियों के साथ होगी बैठक।बैठक में कहां कितना धान हुआ है बारिश के कारण खराब इस पर विस्तृत होगी चर्चा।
दोपहर 12.30 बजे सरगुजा सदन में होगी बैठक।खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा – बारिश हो रही है ऐसे में धान भी देगा मैं इससे इनकार नहीं करता हूं, लेकिन अभी मेरे पास रिपोर्ट नहीं है कि कहां कितना धान भीगा है अभी बैठक होने वाली है, बैठक के बाद पता चलेगा कि वाकई क्या स्थिति है लेकिन बहुत ज्यादा कहीं धान भी गहो ऐसी जानकारी भी मेरे पास नहीं आई है, जो भी छतिपूर्ति होगी उसके लिए सरकार संज्ञान लेगी