बड़ी खबर: माओवादियों ने मचाया आतंक, ब्लास्ट में 2 ग्रामीण घायल, पंपलेट बैनर भी चिपकाये
जिला नारायणपुर के थाना भरण्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंजरेल से नक्सलियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
नारायणपुर- जिला नारायणपुर के थाना भरण्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंजरेल से नक्सलियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जहाँ बीएसएफ कैंप से 1 किलोमीटर आगे पश्चिम दिशा में स्थित पानी सप्लाई (Water pamp) हाउस को माओवादियों ने कल बीती रात तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है.तत्संबंध में सूचना प्रेषित की गई थी, इसके साथ ही उन्होंने वहा पंपलेट, बैनर भी चिपकाया गया है.
इतना ही नही बीती रात लगभग 11:20 बजे माओवादियों द्वारा ब्लास्ट किया गया है। जिसमें दो ग्रामीण घायल है जिन्हें उपचार हेतु सेख असलम पिता बाबा जान उम्र 36 निवासी आंध्र प्रदेश (मुंशी) और पवन पात्र पिता मेहरू राम पात्र उम्र 40 वर्ष निवासी ताड़ोकी दोनों को चेहरा एवं हाथ में चोटे आई है। जिन्हें उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।