ये है कालीचरण महाराज का विवादित बयान जिस पर मचा है भूचाल…
रविवार को राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद के चर्चे देशभर में हो रही है।
रायपुर। रविवार को राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद के चर्चे देशभर में हो रही है। इस धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी पर आपत्ति जनक टिप्पणी कर दी जिसके बाद से सूबे में सियासी बवाल मचा हुआ है। इधर इस मामलें में देशभर के नेताओं ने भी महाराज के इस बयान को लेकर तीखी आपत्ति दर्ज़ की है।
दरअसल रायपुर के धर्मसंसद में कालीचरण महाराज ने महात्मा गाँधी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की सराहना कर दी थी। इसके साथ ही उन्होंने देश के विभाजन के लिए भी उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए अपशब्द कहें। इसके साथ ही महाराज ने कहा कि लोगों को धर्म की रक्षा के लिए सरकार के प्रमुख के रूप में एक कट्टर हिंदू नेता का चुनाव करना चाहिए।
इधर उनके इस बयान पर भी सोशल मीडिया में उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। इस मामलें में अब कालीचरण महाराज पर अपराध दर्ज़ हो चूका है। साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने भी इस मामलें में न्यायसम्मत कार्यवाही की बात कहीं है।