PSC की तैयारी कर रहे 2 छात्रों ने कर डाला ऐसा काम, मौके पर पहुंच पुलिस ने धर दबोचा, दोनों आरोपी गिरफ्तार…
जांजगीर चांपा पुलिस ने 2 छात्रों को गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है.
बिलासपुर। जांजगीर चांपा पुलिस ने 2 छात्रों को गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनों छात्रों के पास 3 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है। पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
बता दें दोनों आरोपी छात्र बिलासपुर में पीएससी की तैयारी कर रहे हैं। जेब खर्च ना होने के कारण दोनों छात्र गांजा लेकर बेचने निकले थे जहां पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि शनिवार की दोपहर उन्हें सूचना मिली कि 2 छात्र गणेश नगर स्थित गौरा गौरी मंदिर के पास गांजा लेकर बेचने निकले हैं। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाइक सवार दोनों छात्रों को घेर कर पकड़ लिया। जिनके पास करीब 3 किलो से अधिक गांजा जप्त किया गया है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों छात्र टिकरापारा दयालबंद में किराए से कमरा लेकर रहते हैं और वही पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने गांजा और बाइक को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।