राजधानी में चाकू और तलवार से हमला, 3 घायल, आरोपी फरार…
राजधानी रायपुर में चाकूबाजी को लेकर एक और घटना सामने आई है
रायपुर।राजधानी रायपुर में चाकूबाजी को लेकर एक और घटना सामने आई है जहाँ रामनगर भवानी नगर में आधी रात को हुए बलवे के दौरान चाकूबाजी और तलवारबाजी में 3 युवक घायल हो गए है.पूरा मामला गुढ़ियारी थाने की रामनगर चौकी का है.
बता दें कि समता कॉलोनी निवासी हर्षित झा रामनगर निवासी राजेश लहरे और कालिका जंघेल घायल हुए है. वही हर्षित झा की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही जिसका रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस घटना के बाद आरोपी वीरे, सागर साहू उर्फ फौजी समेत मोहनीश साहू और दाऊ नाम का आरोपी फरार बताया जा रहा है. वही पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नही की है.