पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के भांजे पर FIR दर्ज, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित 10 नाम शामिल, जानें पूरा मामला…
छत्तीसगढ़ में हाल ही में 15 नगरीय निकाय का चुनाव हुआ है।
रायपुर– छत्तीसगढ़ में हाल ही में 15 नगरीय निकाय का चुनाव हुआ है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में निकाय चुनाव के दौरान तोड़फोड़ मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के भांजे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि इन सभी के ऊपर मतदान केंद्र में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है. रिटर्निंग ऑफिसर की लिखित शिकायत के बाद इस मामले में दो अलग-अलग f.i.r. शुक्रवार को खैरागढ़ थाने में दर्ज किया गया है. जिसमें एक f.i.r. पुलिस की ओर से की गई है।
दरअसल, खैरागढ़ नगर पालिका चुनाव में 23 दिसंबर को वोटों की गिनती हुई. 20 वार्डों वाली इस पालिका में 10 पर भाजपा ने जीत हासिल की और कॉन्ग्रेस ने 9 सीटों पर विजय प्राप्त की। वहीं, वार्ड-4 में टाई हो गया। जहां दोनों ही प्रत्याशियों को 387 वोट मिले. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. उनकी मांग थी कि दोबारा गिनती की जाए और मांग पर दोबारा गिनती भी हुई तो भाजपा उम्मीदवार कैलाश नागरे का 1 वोट निरस्त हो गया. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुमित टांडिया को विजयी घोषित कर दिया गया।
वही जैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी के जीत घोषित हुई तभी भाजपा नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के साथ अन्य भाजपाई नारेबाजी करते हुए मतगणना केंद्र के अंदर घुस गए. जहां उन्होंने तोड़फोड़ भी शुरू कर दी. मतदान केंद्र में रखी कुर्सियों को तोड़ दिया और इसके साथ ही बाहर ही बैठकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
इस पर रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से अज्ञात और पुलिस की ओर से नामजद मामला दर्ज कर दिया गया. जिसमें पूर्व सीएम रमन सिंह के भांजे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया गया..