बीरगांव में बहुमत से दूर कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर, पार्टी और निर्दलीय पार्षदों को किया होटल में शिफ्ट.. सोमवार को हो सकता है महापौर का चुनाव
प्रदेश के बीरगांव, भिलाई, रिसाली और चरोदा नगर निगम के लिए सोमवार को महापौर का चुनाव हो सकता है।
रायपुर।प्रदेश के बीरगांव, भिलाई, रिसाली और चरोदा नगर निगम के लिए सोमवार को महापौर का चुनाव हो सकता है। इससे पहले कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है। इसलिए इन सभी जगहों में जीत दर्ज करने वाले पार्षद समेत निर्दलीय पार्षदों को अंडरग्राउंड कर दिया गया है, ताकि भाजपा के संपर्क में पार्षद न आ सकें।
जानकरी के मुताबिक बीरगांव में कांग्रेस के 19 पार्षद और कांग्रेस के समर्थन में अन्य निर्दलीय पार्षदों को रायपुर के बेबीलोन होटल में रुकवाया गया है। इसी तरह भिलाई के तीन नगर निगम के पार्षदों को भी पडोसी जिले के एक होटल में रुकवाया गया है और एक नाम पर सहमति बनाई जा रही है, जिसे महापौर चुना जा सकें।
शुक्रवार को भिलाई नगर निगम से जीते कांग्रेस पार्षदों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी। सूत्र बताते हैं कि पार्टी क्रॉस वोटिंग के डर के चलते पार्षदों को विहिप जारी कर सकती है। ताकि कोई पार्षद क्रॉस वोटिंग करे तो उस पर कार्यवाही हो सके। फ़िलहाल कांग्रेस पार्टी ने अभी किसी भी निगम में अपने महापौर का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है सोमवार सुबह पार्टी नाम के ऐलान के साथ चुनाव भी करवा सकती है।