विधायक रेखचन्द जैन का सराहनीय कदम,आर्थिक रूप से कमजोर छात्र को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए खरीदकर दी मोबाइल,खास रिपोर्ट
बस्तर हेड – विजय पचौरी
जगदलपुर – आर्थिक रूप से बहूत कमजोर लेकिन पढ़ाई मे काफ़ी दिलचस्पी रखने वाला जगदलपुर के नयामुंडा मे निवासरत इमानुएल पॉल इस वर्ष दसवी का छात्र है। लेकिन इस वर्ष ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। जिसके लिये पिता का साया ना होंने की वजह से मोबाइल खरीदने के लिये उसके पास पैसे नहीं थे। कुछ मदद की आस मे आज वह विधायक कार्यालय पहुँचा। जहाँ उसकी पुरी समस्या सुनने के बाद विधायक रेखचंद जैन ने मिशन स्कूल के प्राचार्य से सही वस्तुस्थिति की जानकारी ली पता चला की पढ़ने लिखने मे इमानुएल बहूत होशियार है औऱ पायलट बनने का सपना रखता है। इसके सपनो को पुरा होने मे कोई अड़चन ना आये यहीं भावना को रखकर तुरन्त बाजार से नया मोबाइल खरीद कर दिलाया।अब इस मोबाइल से इमानुएल औऱ उसकी छोटी बहन वदोनो पढ सकेंगे। इस अवसर पर ग़ौरनाथ नाग एवं अमरीश सिंह राजपूत भाई मौजूद रहे।