शासकीय कॉलेज मे चपरासी ने की खुदकुशी,खुदकुशी का कारण अज्ञात, पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज का जाँच मे जुटी
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव— शहर के बसंतपुर थाना अंतर्गत शासकीय दिग्विजय कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया। जब लैब में वहा कार्यरत कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शासकीय दिग्विजय कॉलेज के फिजिक्स लैब में वहां काम कर रहे गणेश मंडावी नामक व्यक्ति ने लैब के अंदर पंखे में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है साथ ही मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
दरअसल घटना के बाद पूरे कॉलेज के लोग घटना स्थल में जमा हुए और घटना की सूचना बसंतपुर पुलिस को दी गई और बसंतपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और साथ ही लैब को फिलहाल सील कर दिया गया है। ताकि साक्ष्य जुटाया जा सके और मामले की तह तक पुलिस पहुंच सके ।
वहीं शव को पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले में पुलिस कॉलेज स्टाफ और परिजन से पूछताछ कर रही है कि आखिर घटना का कारण क्या है और गणेश मंडावी ने किन कारणों से आत्महत्या किया है।