December 23, 2024

PTRSU आगामी वार्षिक परीक्षा सत्र में करने जा रही है बदलाव, मुख्य परीक्षा से पहले होगी प्रैक्टिकल

0

कोरोना संक्रमण की वजह से शिक्षा व्यवस्था पर काफ़ी गहरा प्रभाव पड़ा है।

pdtravishankarshukla_6583

रायपुर।कोरोना संक्रमण की वजह से शिक्षा व्यवस्था पर काफ़ी गहरा प्रभाव पड़ा है। जिसके कारण स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए थे। लॉकडाउन के चलते घर में रहकर ही ऑनलाइन क्लास संचालित की जा रही थी। जिससे की पूरा शेड्यूल गड़बड़ा चुका है। इस बीच प्रदेश की पं. रविशंकर विश्वविद्यालय अपने आगामी वार्षिक परीक्षा को लेकर कुछ फेरबदल करने जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार विवि आने वाले अप्रैल 2022 में लिखित परीक्षा आयोजित कर सकती है। इसके साथ ही वार्षिक परीक्षा से पहले प्रायोगिक ले सकती है। क्योंकि वर्तमान में कोरोना प्रभाव कम होने के कारण ऑफलाइन क्लास ली जा रही है। वहीं विवि के अफसरों ने बताया कि इस सत्र में स्थिति बदल गई है। कॉलेज खुले चुके हैं। इसलिए अब निर्धारित समय पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में विवि जल्द ही प्रेक्टिकल एग्जाम को लेकर जनवरी में निर्देश जारी करेंगे। मुख्य परीक्षा से पहले प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। इसका आयोजन कॉलेज स्तर पर कर सकेंगे।

इसके बाद जब मुख्य परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन हो जाएगा। इसके बाद रिजल्ट निकालने में देरी नहीं होगी। पिछली बार प्रैक्टिकल के नंबरों की वजह से भी कई कक्षाओं के रिजल्ट देर से जारी किए गए थे। इस बार मुख्य परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करने की तैयारी है। परीक्षार्थियों कोरोना काल के पूर्व की तरह केंद्र में आकर पर्चे देने होंगे। पिछली बार ऑनलाइन मोड पर परीक्षाएं हुई थी। छात्रों ने घर से पेपर लिखकर कॉलेजों में जमा किया था। इसका असर रिजल्ट पर असर पड़ा और अधिकांश कक्षाओं का रिजल्ट 90 प्रतिशत से अधिक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed