December 24, 2024

रायपुर महापौर ढेबर ने लॉन्च किया “क्लीन सिटी रायपुर” एप

0

पूरे देश में राजधानी रायपुर को स्वच्छता के मामले में एक अलग पहचान दिलाने महापौर एजाज ढेबर दृढ संकल्पित नजर आ रहे हैं.

mahapor-ajaj-dhebar

रायपुर। पूरे देश में राजधानी रायपुर को स्वच्छता के मामले में एक अलग पहचान दिलाने महापौर एजाज ढेबर दृढ संकल्पित नजर आ रहे हैं. महापौर ढेबर रायपुर को स्वच्छता रैंकिंग में 6वें पायदान से टॉप पर लाने हर संभव प्रयास में जुट गए हैं. इतना ही नहीं महापौर स्वच्छता के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है.

महापौर ने अपने ताबड़तोड़ एक्शन के बीच आज क्लीन सिरी रायपुर एप को लांच किया। खास बात यह है कि इस एप को डाउनलोड कर रायपुरवासी आसानी से कचड़ा गाड़ी का लोकेशन ट्रेस कर सकेंगे। इससे रायपुरियंस को आसानी से पता चल सकेगा कि कचड़ा गाड़ी कहा है और कब तक वह आएगी। साथ ही रायपुर में स्वच्छता का सन्देश देने 9 जनवरी को जयस्तंभ चौक से मरीन ड्राइव तक रैली निकाली जाएगी। इसके अलावा रायपुर नगर निगम पॉलिथिन को लेकर अभियान चलाएगा, जिसके अंतर्गत जनप्रतिनिधि कपड़ों की थैली लेकर मार्केट जाएंगे और लोगो को पॉलिथिन पर प्रतिबद्ध लगाने का सन्देश दिया जायेगा।


महापौर ने आज प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना “स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम की घोषणा विगत 20 नवम्बर 2021 को विज्ञान भवन, दिल्ली में “आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर की गयी है। उक्त कार्यक्रम में स्वच्छ राज्य के स्वच्छता रैंकिंग में छ.ग. राज्य को लगातार तीसरी बार देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जिसको राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया।


महापौर ने जानकारी दी है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में रायपुर शहर को सफाई के क्षेत्र में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला राजधानी (फासटेस्ट मूवर स्टेट कैपिटल) को देश का प्रथम अवार्ड मिला। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नगर पालिक निगम, रायपुर शहर को पूरे देश में छठवां स्थान प्राप्त हुआ है। महापौर ने बताया कि इस वर्ष “स्वच्छ सर्वेक्षण-2022” में रायपुर शहर को देश में प्रथम स्थान प्राप्ति हेतु रायपुर के समस्त जनप्रतिनिधियों, आम नागरिको, एन.जी.ओ., विभिन्न संस्थाओं, अधिकारियों व कर्मचारियों से सहयोग एवं भागीदारी लेकर “स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 का कार्य किया जाना है.

महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने आगे बताया कि नगर निगम रायपुर में दिल्ली म्युनिसिपल सालिड वेस्ट सोलुशन लिमिटेड (रामकी) कम्पनी द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं प्रोसेसिंग का कार्य किया जा रहा है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों के स्थल जानकारी हेतु रामकी कम्पनी द्वारा “क्लीन सिटी रायपुर का गुगल एप्प तैयार किया गया है। यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें रायपुर शहर के आम नागरिक अपने वार्डो में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों को ट्रैक सकते हैं। साथ ही साथ उक्त वाहनों के नही आने की स्थिति में शिकायत भी दर्ज कर सकते है।

महापौर, सभापति, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने “क्लीन सिटी रायपुर” एप को लांच किया एवं जानकारी देते हुए बताया कि क्लीन सिटी रायपुर एप के एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में “क्लीन सिटी रायपुर” सर्च कर डाउनलोड कर सकते है। इंस्टाल होते ही आपके सामने मोबाईल नम्बर रजिस्टर करने का विकल्प आयेगा, जिसमें 10 अंकों का मोबाईल नम्बर डालकर आप रजिस्टर कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed