December 24, 2024

एक और IPS ऑफिसर का प्रमोशन, SP से बनाये गए SSP, आदेश जारी

0

छत्तीसगढ़ सरकार ने एक SP को SSP बनाने का आदेश जारी कर दिया है।

ssp-800x445-1-768x427

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक SP को SSP बनाने का आदेश जारी कर दिया है। राजनांदगांव SP D श्रवण कुमार को SSP बनाया गया है, जिसका आदेश गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जारी किया है।

Ok

बता दें कि राज्य सरकार ने पिछले दिनों नीतू कमल, पारुल माथुर, प्रशांत अग्रवाल, कमललोचन कश्यप और केएल ध्रुव को एसपी से एसएसपी बनाया था। इसके बाद 2008 बैच के एसपी डी श्रवण कुमार को एसएसपी बनाया गया है।
डी श्रवण कुमार बतौर एसपी कोंडागांव में 2 साल, सुकमा दो साल, कोरबा 2 साल, जगदलपुर में करीब डेढ़ साल, PHQ में सीआईडी एसटीएफ और एसआईबी में भी काम कर चुके हैं। फिलहाल राजनांदगांव में डेढ़ साल से एसपी के पोस्ट पर पदस्थ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed